” द हिन्दी ” डेस्क….
मेघनगर | लगातार 40 वर्षो से भी अधिक मेघनगर के वातावरण को राममय कर रहा श्री राम चरितमानस युवा मंडल इस बार भी प्रतिदिन घर – घर संगीतमय रामायण का पाठ कर रहा है मंडल द्वारा इस बार बुलाई गयी संगीत मंडली मास परायाण के दौरान मंडल सदस्यो के साथ भजनों की आकर्षक प्रस्तुति भी दे रही है मंडल के संस्थापक संजय श्रीवास ने बताया की प्रतिवर्ष श्रावण माह में नगर के घरो में शाम से देर रात तक संगीतमय रामायण का पाठ किया जा रहा है मंडल में 100 से अधिक युवा सदस्य सक्रीय रूप से कार्य कर रहे है जिसमे भजन गायक जनक रामायणी ,ढोलक वादक जगदीश कसारा, एवं बेंजो पर जय जाधव द्वारा शानदार भजनों की प्रस्तुति दे रहे है मंडल के कोषाध्यक्ष गणेश प्रजापत एवं अध्यक्ष मीत पाटीदार ने बताया की श्रावण के पवित्र माह में लगातार 30 दिनों तक ये आयोजन जारी रहेगा मंडल के सदस्य श्री हरीराम गिरधाणी , आनंदी लाल पड़ियार , दिलीप ठाकुर, जगदीश पंडित,सुजान हाड़ा, राकेश परिहार, तुलसी ब्रजवासी, अशोक बंधु, प्रियस पड़ियार, हार्दिक जैन, लखन देवाणा, प्रांजल शर्मा, अमन प्रजापत ,राहुल मोदी, बंटी कहार,हर्षित हाड़ा,मिथलेस पवार, हार्दिक सोनी, प्रीतम सोनी, भावेश ठाकुर,कपिल व्यास, दिव्यांशु प्रजापत , शुभम राठौड़, तरुण मकवाना, गौरव प्रजापत , नयन सोलंकी, विनायक श्रीवास आदि ने नगरवासियो से प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी नगर आयोजन को सफल बनाने का अनुरोध किया है l