मेघनगर-झाबुआ जिले के मेघनगर में सोमवार अलसुबह पत्रकारो के साथ हुई मारपीट मामले को गम्भीरता से लेते हुवे तुरन्त कार्यवाही को अंजाम दिया दरसअल झाबुआ जिले के मेघनगर के ग्राम गडुली झारड़ाडाबर तिराहे पर गुरुकृपा शराब के ठेकेदार के गुर्गों ने पत्रकार दशरथ कट्टा व एक अन्य साथी से मारपीट की जिसकी वजह से दशरथ कट्टा व एक अन्य साथी को गम्भीर चोटे आई जिसके बाद मेघनगर थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई जिसके बाद पुलिस द्वारा मौका मुआयना कर पत्रकार साथियों को उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रंभापुर ले जाया गया घटना की सूचना के बाद जिले भर के पत्रकारों ने विरोध प्रकट कर ठेकेदार के गुर्गों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की मामले की गम्भीरता को देखते हुवे मेघनगर थाना प्रभारी के एल बरखडे ने तुरंत कार्यवाही की बात कह पत्रकारों को आश्वश्त किया और इस मामले में पुलिस ने आरोपी सुरेंद्र निवासी मेघनगर के खिलाफ अपराध क्रमांक 1084 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।