” द हिन्दी ” डेस्क….
आलीराजपुर नर्मदा समग्र ओर भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी के सौजन्य से ग्राम भीताडा जिला अलीराजपुर में 250 परिवारों को हाइजीन किट वितरित किये गए जानकारी देते हुए श्री खरत ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सोंडवा तहसीलदार हीरालाल आस्के, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व वालपुर सरपंच जयपालसिंह खरत, नर्मदा समग्र न्यास भोपाल राज्य समन्वयक मनोज जोशी, ग्राम पंचायत भीताडा सरपंच श्रीमति संगीता कालू सिंग की उपस्थिति में 250 परिवारों को किट वितरण का कार्यक्रम किया गया, जिनमे बरसात के दिनों में होने वाली बीमारियों के बारे में जागरूक करने के साथ उपयोग के बारे में भी विस्तार से बताया गया उल्लेखनीय है कि नर्मदा समग्र संस्था नदी एम्बुलेंस के माध्यम से ककराना से अपनी स्वास्थ्य सुविधाएं सरदार सरोवर डूबक्षेत्र में वर्ष 2013 से निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करा रही है जो मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और गुजरात के 40 गांवों में सुविधा प्रधान कर रही हैँ….
