“द हिन्दी” डेस्क….
मेघनगर.मेघनगर में गुरुवार को विभिन्न धार्मिक आयोजनों के साथ पुण्य सम्राट गच्छाधिपति लोकसंत आचार्य देवेश श्रीमद् विजय जयंतसेन सूरीश्वरजी महाराजा का 38 वां पाटोत्सव मनाया गया। दादा गुरुदेव प्रातः स्मरणीय श्रीमद् राजेंद्र सूरीश्वरजी महाराजा की पाट परंपरा में गुरुदेव यतींद्र सूरीश्वरजी के शिष्य जयंतसेन सूरीजी ने भांडवपुर तीर्थ में आचार्य पद ग्रहण किया था। आपने महाप्रयाण के पूर्व 35 वर्षों तक आचार्य पद के रूप में देश भर में पैदल विहार करते हुए जैन समाज ही नहीं अन्य कई समाजों को भी अपना मार्गदर्शन दिया एवं धर्म एवं राष्ट्र भक्ति की अलख जगाई। नगर में प्रातः से गुरु बिम्ब के दर्शन पूजन के लिये भक्तो की भीड़ मंदिर में लग गई थी.इस पावन अवसर पर मेघनगर में एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें महिला मण्डल द्वारा सुबह सामुहिक जाप एवं सामायिक के पश्चात सामूहिक एकासन हुए जिसका लाभ पंकजकुमार रांका परिवार ने लिया दोपहर श्रीराजेन्द्रसूरीश्वरजी एवं आचार्य श्रीजयंतसेनसूरीजी की अष्ट प्रकारी पूजन लाभ नरेंद्र कुमार राहुल कुमार जी रांका परिवार ने लिया.आरती एवं भक्ति सहित समस्त कार्यक्रम ज्ञान मन्दिर में आयोजित किये गये…..
