“द हिन्दी” डेस्क….
झाबुआ. जब काम बड़े हो तो कुछ सम्मान बहुत बड़े हो जाते हैँ….अखिल भा.ब्राह्मण महासभा रा. झाबुआ महिला ईकाई तहसील अध्यक्ष मंजुला देराश्री व कार्यकारिणी द्वारा सम्मान समोराह आयोजित किया गया . कार्यक्रम में कोविड काल में जिन महिलाओं ने अपनी जान की परवाह किये बिना अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए उत्कृष्ट कार्य किया ऐसी 13 महिलाओं को सम्मानित किया .जिसमें जिला आयुष अधिकारी श्रीमती वीणा भायल,आयुष विभाग की ही शिला सोहनी ,शा.अस्पताल की दो सिस्टर प्रिती सिस्टर स्टाफ नर्स व प्रिती सिस्टर आईसोलेशन वार्ड इन्चार्ज एवं नगरपालिका की सात सफाई महिला कर्मचारीसुमित्रा,शारदा,कड़वी,रेखा,सुन्दरी, शोभा,मुन्नी का सम्मान कर उन्हे शाल श्रीफल भेंट किया.सभी ने कोविड काल में अपने अपने क्षैत्र में कार्य करते हुए आये खट्टे मीठे अनुभव को सबके साथ साझा किया.इस अवसर पर समाज की प्रान्तीय महामन्त्री श्रीमती सुषमा दुबे ने भी महिला दिवस के बारे में जानकारी देते हुए कोविड काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बहनों की भूरी भूरी प्रशंसा की.प्रान्तीय सह सचिव विजयालक्ष्मी शुक्ला व संभागीय अध्यक्ष श्रीमती वीणा भार्गव व संरक्षक श्रीमती सुशीला भट्ट ने भी अपने विचार व्यक्त किये व सभी को महिला दिवस की बधाई दी.इस अवसर पर नव नियुक्त संभाग पदाधिकारी लता पान्डे,व हीना पान्डे का स्वागत किया गया. कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वन्दना जोशी ने किया व आभार अंजू शर्मा ने किया इस अवसर पर समाज की रेखा शर्मा, रीना शर्मा, संगीता शर्मा, दीपाली पानेरी,दीपाली पन्डा,संगीता त्रिवेदी, वर्षा भट्ट,मीना भट्ट,प्रीती गौड़,पूनम त्रिपाठी, सीमा शर्मा, सपना भट्ट,लक्ष्मी ,माया उपाधय आदि उपस्थित थे….