“द हिन्दी” डेस्क….
“भारत. आखिरकार वनप्लस 9 सीरीज 12GB रैम और फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ भारत में लॉन्च हो गया हैँ….OnePlus 9 ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप से लैस है. वहीं, OnePlus 9 Pro में अतिरिक्त टेलीफोटो लेंस के साथ क्वाड रियर कैमरा सेटअप भी मिलेगा.दोनों फोन जबरदस्त स्पेसिफिकेशन्स से लैस हैँ…..”
OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro क्वालकॉम के फ्लैगशिप प्रोसेसर और 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है. OnePlus ने अपनी फ्लैगशिप सीरीज़ को जबरदस्त स्पेसिफिकेशन्स से लैस बनाया है और ये 5G सपोर्ट करते है. दोनो ही फोन में Qualcomm Snapdragon 888 चिपसेट और Hasselblad ब्रांडिंग का कैमरा सिस्टम भी मिलता है. इनमें 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज बतायी जा रही है. दोनों ही फोन की एक खासियत डिस्प्ले भी है. दोनों में 120Hz फ्लूइड एमोलेड डिस्प्ले मिलता है वही प्रो वेरिएट का डिस्प्ले पैनल LTPO तकनीक से लैस है. पिछले कुछ समय से OnePlus अपनी फ्लैगशिप सीरीज़ के कैमरों का लगातार प्रचार करने में लगी हुई थी. लॉन्च इवेंट में भी इस फोन के दोनों फोन के कैमरों की जम कर तारीफ की गयी है. यह कंपनी की पहली सीरीज़ है, जो वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है.
OnePlus 9 और OnePlus 9 Pro की कीमत भारत मे….
OnePlus 9 के 8GB/128GB वेरिएंट की कीमत 49,999 रुपये है। वहीं, फोन का 12GB/256GB वेरिएंट 54,999 रुपये में लॉन्च किया गया है। फोन विंटर मिस्ट, आर्कटिक स्काई और एस्ट्रल ब्लैक कलर ऑप्शन मे मिल सकेगा…..