“द हिन्दी” डेस्क….
भारत . जनप्रिय न्यूज चैनल एबीपी के माईक का रंग नीले से पीला और फिर लाल हुआ लेकिन मध्यप्रदेश की मिट्टी में जन्मे संवेदनशील पत्रकार श्रधेय ब्रजेश राजपूत की पत्रकारिता का रंग वही रहा….मन्दसौर से लेकर मंडला तक अचानक आई कई मुसीबतो को झेलने के बावजूद लगभग हर दिन एबीपी न्यूज की स्क्रीन मध्यप्रदेश के आम आदमी के हक को लेकर चमकती रही….औऱ आम आदमी के लिएँ अव्यवस्थाएं व्यवस्थाओ में परिवर्तित होती रही….जब आप बहुत शक्तिशाली लोगो के खिलाफ कोई खबर करते है तो आपका विरोध कई अलग अलग तरीको से होता है कभी ट्विटर पर , तो कभी फेसबुक पर या सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म पर आपके लिए बिना सोचे समझे कुछ भी लिखा जाता है लेकिन इन सबके बावजूद सागर विश्विद्यालय की मिट्टी में पढ़े इस सितारे की एक झोले के साथ सागर से होशंगाबाद रेल्वे स्टेशन की बेंच पर रात बिताती यात्रा जब हरसूद पहुँची तो फिर कभी नही रुकी. श्रधेय प्रोफेसर कृष्णात्रे जी का वो प्रिय छात्र जिसमे छिपी असीमित संभावनाओ को श्रधेय कृष्णात्रे ने पहले ही देख लिया था आज रामनाथ गोयनका , मुम्बई रेड इंक और ENBA गोल्ड अवार्ड के साथ भारत भर में धूम मचा रहा है. सही स्वरूप में बिना किसी एजेण्डे के व्यक्तिगत न होकर सिर्फ अव्यवथाओ पर बोलकर , लिखकर और दिखाकर कैसे जनता का प्रिय बना जा सकता है ये श्रधेय ब्रजेश सर से सीखा जा सकता है. ये बहुत दीगर ही होता है कि भोपाल और दिल्ली में काम कर रहे किसी पत्रकार को छोटे छोटे गाँव मे भी लोग जानते हो….और उसको आशीर्वाद देते हो , साथ मे फ़ोटो खिंचवाते हो….एक दिन पहले ही में उनको दिल्ली की इम्पीरीयल होटेल में टेलीविज़न मीडिया की कई बड़ी हस्तियो के बीच #enbaAwards #ABPNews की विभिन्न श्रेणियो में 2 अवार्ड्स मिले. 7 वर्ष पहले भी रेत वाली खबर पर उनको एबीपी न्यूज के लिए ही ” बेस्ट स्पॉट रिपोर्टिंग हिन्दी” के लिए अवार्ड मिल चुका है , अवैध रेत खनन करते ट्रैक्टरो के बीच खड़े रहकर उनके खिलाफ बोलने की ताकत सिर्फ सच्चाई से आती है….जो आपको बहुत निकट से जानते है उन्हें पता है कि यहाँ तक पहुँचने में आपने कितना परिश्रम किया है….इसलिए सिर्फ इतना ही कहूँगा की “उड़ती रेत जो अपनी मुट्ठी में पकड़ लेता है उसको ही मिलते हैं अवार्ड….” पथरीले रास्तो में चलते हुए पैरो पर बने छालो के लिए जहाँ ये पुरुस्कार संजीवनी है वही हम जैसे उभरते पत्रकारो के लिए एक प्रेरणादायक पाठ भी….कल मिले अवार्ड्स के लिएँ श्रधेय सर ने एबीपी न्यूज और अपने सीनियर साथियो और सहयोगियो का भी आभार व्यक्त किया है….प्रदेश की जनता के साथ आप हमारा भी अभिमान है….शुभकामनाएं श्रधेय सर….