” द हिन्दी ” डेस्क….
झाबुआ. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज प्रदेश के
1891 सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों का प्रदेशव्यापी शुभारंभ करेंगे. भोपाल के मिंटो हॉल में प्रात: 11 बजे होने वाले इस राज्य स्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम में उत्कृष्ट एमएसएमई इकाईयों एवं स्टार्टअप का सम्मान और जिलों के उद्यमियों से संवाद भी मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा किया जाएगा. इसी क्रम में श्रीचौहन आज झाबुआ जिले में भी उद्योगों का वर्चुल लोकार्पण करेगें . प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में आगामी समय में 11 नए उद्योग स्थापित होने जा रहे है. इन उद्यागों में लगभग 500 करोड़ से अधिक का निवेश हो रहा है और 2 हजार व्यक्तियों को रोजगार मिलने की संभावना बतायी जा रही है. मिलेगा. प्राप्त जानकारी के अनुसार आज़ होने वाले प्रदेशव्यापी कार्यक्रम में झाबुआ जिले के 3 उद्योगों का लोकार्पण भूमिपूॅजन किया जा रहा है. इनमें मेसर्स डी.एस सहगल, मेघनगर का भूमि पूॅजन एवं मेसर्स दर्शीनी टेड्रर्स, पेटलावद का लोकार्पण तथा महिला उद्यमी द्वारा संचालित गीतांजलि टेड्रर्स, राणापुर झाबुआ का लोकापर्ण भी होगा. जिला स्तरीय कार्यक्रम नवनिर्मित जिला पंचायत झाबुआ में साँसद श्री गुमानसिंह डामोर के मुख्य अतिथ्य में आयोजित होगा. उल्लेखनीय है कि जिले के मेघनगर में 223.0 हैक्टेयर एवं कसारबर्डी में 71.75 हैक्टेयर में औद्योगिक क्षैत्र स्थापित है.यहाँ स्थापित उद्योगों में मुख्यतः रसायन, खनिज, उर्वरक, कृषि आधारित, मसाला उद्योग, आदि प्रमुख है. वर्तमान में जिले में स्थापित 123 उद्योगों में पूॅजी निवेश रूपये 198 करोड़ तथा 2225 व्यक्तियों को रोजगार मिल रहा है। जिले में नवीन उद्योगों की स्थापना के लिए ग्राम कसारबर्डी, बामनिया, खवासा, सागवा, रतनाली, देवगढ़, कुडियॉपाडा, फुटतालाब (झाबुआ) में लगभग 697.613 हैक्टेयर भूमि आरक्षित की गई है.जिले में वर्ष 2020-21 में 22 उद्योग स्थापित हो चुके है.इनमें से 16 उद्योगों में उत्पादन शुरू हो चुका है.वहीं 6 उद्योगों में जून 2021 तक उत्पादन शुरू होने की संभावना है. आज होने वाले कार्यक्रम की सारी तैयारियाँ पूरी कर ली गयी है….