” द हिन्दी ” डेस्क….
भारत. आज़ ” द हिन्दी ” पर हम आपको बहुत काम की जानकारी देने जा रहे है….आप और हम सभी व्हाट्सऐप का सबसे अधिक उपयोग करते हैं. किसी से chat करनी हो या फोटो और वीडियो भेजना हो. व्हाट्सऐप हमको हमेशा एक बेहतर विकल्प के रूप मे दिखयी देता है. वाइस कॉल से लेकर वीडियो कॉलिंग तक व्हाट्सऐप ने हर काम को सरल और आम आदमी का प्रिय बना दिया है. व्हाट्सऐप हर व्यक्ति की जरूरत के हिसाब से फीचर्स भी अपडेट करता रहता है.आज ” द हिन्दी ” पर हम आपको ऐसे 4 व्हाट्सऐप सीक्रेट फीचर्स के बारे में बता रहे है जिनको पढ़कर आप भी हो सकते अपडेट….
अपनी प्रोफाइल पिक्चर को कैसे हाइड करे….
बहुत सारे लोग अपनी प्रोफाइल फोटो को किसी को दिखाना नहीं चाहते, ऐसे में व्हाट्सऐप आपको ऐसा खास फीचर देता है जिससे आप अपनी फोटो को दूसरों से छुपा सकते हैं या किसी खास के लिए व्हाट्सऐप प्रोफाइल पिक्चर लगा सकते हैं. इसके लिए आप अकाउंट सेटिंग में जाकर प्राइवेसी ऑप्शन को ओपन कर लें. अब प्रोफाइल फोटो के ऑप्शन पर जाकर ‘Nobody’ पर क्लिक कर दें. ऐसा करने के बाद आपकी प्रोफाइल पिक्चर आपके कॉन्टैक्ट में मौजूद लोगो नही देेेख सकेगे
हाल ही मे उपयोग की गयी इमोजी कैसे हटाए….
आप किसी के साथ वयक्तिगत चैट करते है और उसे डिलीट करने के बाद भी आपको सावधान रहने की जरूरत है.ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं कि आपकी चैट में इस्तेमाल की गई इमोजी आपके व्हाट्सऐप में रीसेंट इमोजी मे दिखाई देगी. आपके व्हाट्सऐप इमोजी में सबसे ज्यादा इस्तेमाल की जाने वाली इमोजी पहले दिखाई देगी.अगर आपको इन्हें हटाना है तो आप किसी भी कॉन्टेक्ट चैट में जाकर दूसरी कोई भी इमोजी सिलेक्ट कर लें. इसके बाद इमोजी चैटबॉक्स से डिलीट कर दें. ऐसा करने से पुरानी इमोजी हट जाएगी और आपकी नई सिलेक्ट की गई इमोजी दिखाई देने लगेगी….
कैसे बदल सकते है ग्रुप एडमिन
अगर आप किसी व्हाट्सऐप ग्रुप के एडमिन से खुश नहीं हैं तो आप उसे हटा भी सकते हैं. आप चाहें तो ऐसे व्यक्ति को ग्रुप से भी हटा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको ग्रुप इन्फो ऑप्शन में जाकर उस व्यक्ति के नाम को थोड़ी देर प्रेस करके रखना है. अब रिमूव ऐज एडमिन का ऑप्शन मिलेगा. आप उस व्यक्ति को ग्रुप से हटा सकते हैं.
पता लगाए की आप सबसे ज्यादा चैट किससे करते है
अगर आप ये पता लगाना चाहते हैं कि आप व्हाट्सऐप पर सबसे ज्यादा चैट किसके साथ करते हैं. तो ये जानने के लिए आपको सेटिंग्स में जाकर डेटा पर क्लिक करना होगा. यहां आपको स्टोरेज यूसेज पर क्लिक करना होगा. यहा आपको सारे कॉन्टैक्ट्स और ग्रुप की एक रैंकिंग दिखेगी. जिसमें सबसे ज्यादा चैट करने, मीडिया फाइल्स शेयर करने से लेकर सारी जानकारी देखी जा सकती है….P
Photo credit – printrest…