” द हिन्दी ” डेस्क….
मेघनगर. मध्य प्रदेश केँ प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्रीवनेश्वर मारुती नंदन हनुमान मंदिर पर श्री हनुमान जयंती महोत्सव उत्साह के साथ मनाया जाएगा l आयोजन को लेकर सभी तैयारियाँ पूरी कर ली गई है उल्लेखनीय है कि समाज सेवी श्री सुरेश चंद पूरणमल जैन द्वारा पिछले 10 वर्षों से भी अधिक समय से इस आयोजन को किया जा रहा है….पूरे वर्ष भर झाबुआ जिले के साथ पड़ोसी जिले के लोगों को भी इस आयोजन की उत्साह के साथ प्रतीक्षा रहती है….आयोजन कों लेकर श्री हनुमान जयंती महोत्सव समिति के वरिष्ठ सदस्य समाजसेवी श्री सुरेशचंद्र पूरणमल जैन , युवा समाजसेवी राजेश रिंकू जैन , मंदिर के महंत श्री मुकेश दास जी महाराज , श्री टाट वाले बाबा और जैकी जैन ने बताया कि इस वर्ष फुटतालाब में श्रीराम नवमी 10 अप्रैल से श्री हनुमान जयंती 16 अप्रैल तक प्रदेश केँ सबसे भव्य और अनुशासित धार्मिक महोत्सव का आयोजन किया जाएगा l आज़ आयोजन का प्रारंभ कलश यात्रा से होगा…..कलश यात्रा दोपहर ढाई बजे मेघनगर के सुराणा कंपाउड शुरू होगी और फुतलाव मंदिर तक जाएगी….आयोजन समिति के महिला मंडल की सदस्य श्रीमती वीणा देवी जैन श्रीमती सीमा जैन श्रीमती नीता जैन ने महिलाओं से कलश यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में आकर धर्म लाभ लेने का विनम्र आग्रह किया है….आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए श्री जैन और परिवार के सदस्यों ने बताया कि कलश यात्रा में गुजरात और महाराष्ट्र के साथ मध्य प्रदेश के पारंपरिक परिधानों में कलाकार भाग लेंगे हाथी घोड़े और ऊंट भी इस शोभायात्रा और कलश यात्रा का आकर्षण रहेंगे साथ ही प्रतिदिन दोपहर 3:00 से लेकर 6:00 बजे तक भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा प्रतिदिन शाम को 8:30 बजे कार्यक्रम शुरू होंगे l कार्यक्रम में 10 और 11 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कलाकारों द्वारा रासलीला की मनमोहक प्रस्तुति दी जाएगी 12 अप्रैल को भजन संध्या का आयोजन होगा जिसमें प्रसिद्ध कलाकार बाबू राजोरिया माताजी और हनुमान जी से जुड़ी अपनी धार्मिक प्रस्तुति देंगे 13 अप्रैल को भजन संध्या की प्रस्तुति के लिए प्रसिद्ध भजन गायिका कविता श्रीवास्तव पहुँचेगी जो माता रानी के जगराते की और भजनों की प्रस्तुति देंगी 14 अप्रैल को विकास विजयवर्गीय भजनों की प्रस्तुति देंगे वही 15 अप्रैल को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन भी किया जाएगा 16 अप्रैल को श्रीहनुमान जयंती और कार्यक्रम के समापन पर भारत के प्रसिद्ध गायक विपिन सचदेवा जो धार्मिक धारावाहिक रामायण मे अपनी आवाज दे चुके है वो फिल्मी गीतों और भजनों की प्रस्तुति देंगे….वही प्रतिदिन लगने वाले मेले में अलग-अलग तरह के झूले और दुकानें भी लगाई जाएगी…..आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों द्वारा दिनरात परिश्रम कर पूरी तरह से तैयारियाँ कर ली गई है…. शनिवार को शुभ मुहूर्त में श्री जैन ने आज उनके पोस्टर का विमोचन किया वहीं मंदिर के महंत श्री मुकेश जी की उपस्थिति में कलशयात्रा के लिएँ माताओं बहनों को साड़ियाँ भी वितरित की गयी….