” द हिन्दी ” डेस्क….
मेघनगर. रम्भापुर में सातवां अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 16 जनवरी को आयोजित किया गया है जिसमे देश के ख्याति प्राप्त कवि इस आयोजन की शोभा बढ़ायेगे ओर कविता पाठ करेंगे इस आयोजन से पूर्व अतिथियों का स्वागत सत्कार एवं प्रतिभाशाली विद्यार्थियों का अतिथियों द्वारा सम्मानित किया जावेगा पत्रकार संघ रम्भापुर व ग्राम मित्रमंडल के सयुक्त तत्वावधान में आयोजित कवि सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि कलेकटर रजनी सिंह पुलिस अधीक्षक अगम जैन रहेंगे ग्आयोजन समिति के संयोजक भूपेंद्र बरमडलिया व पंकज रांका एवं अध्यक्ष अभय जैन ने बताया की इस बार आयोजन के दौरान प्रतिभाशाली दसवीं बारहवीं के विद्यार्थियों का सम्मान भी किया जाएगा । आयोजन में देश के महानगरों से व अन्य प्रदेशों आए कवि काव्य पाठ करेंगे। संचालन हास्य व्यंग कवि गोविंद राठी अकोदिया मंडी व सूत्रधार नगर व क्षेत्र के राष्ट्रीय कवि निसार पठान रमभापुरी के नेतृत्व में हास्य लाफ्टर टीवी शो विजेता मुकेश गौतम मुंबई अनेक टीवी शो में कविता पाठ कर चुकी अंतरराष्ट्रीय स्तर की युवा कवियत्री रजनी सिंह नयी दिल्ली चालीस वर्षों से मंच पर कविता पाठ कर रहे वरिष्ठ गीतकार हास्य व्यंग कवि प्रकाश नागोरी उदयपुर राजस्थान टीवी चैनल में एकल मुवी वकाईम पेट्रोल सावधान इंडिया में अभिनय कर चुकी प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश की निवासी ओजस्वी कवियित्री ज्योति त्रिपाठी वाहवाह फेम हास्य गीतकार अमित चितवन ग्वालियर व हास्य कवि राजेश लोटपोट झालावाड़ राजस्थान कविता पाठ करेंगे। अन्य सम्मानित अतिथियों में एडीशनल एसपी श्री कुर्वे अपर कलेक्टर श्री मुजाल्दा एसडीएम अंकिता प्रजापति एसडीओ रविन्द्र राठी रहेगे। विशेष अतिथि तहसीलदार रविन्द्र चौहान सीईओं जनपद श्री डाबर बीईओ जीएस देवहरे टीआई मेघनगर टीएस डाबर बीएमो डाक्टर विनोद नायक रहैगै। ।इन प्रतिभाशाली बच्चों का होगा सम्मान। आयोजन के दौरान रमभपुर क्षेत्र के दसवीं बारहवीं में टापर रहे विद्यार्थियों का सम्मान भी होगा। आयोजन समिति से जुड़े डाक्टर हितेंद्र खतेडिया दशरथ सिंह कट्ठा ,सुनील डाबी एवं समस्त सदस्यों द्वारा आव्हान किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में पधार कर इस आयोजन को सफल बनावे व कवियों के काव्य पाठ का आनन्द ले….