” द हिन्दी ” डेस्क….
झाबुआ अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल में लगातार पैरेंट्स टॉक का अनोखा कार्यक्रम चल रहा हैँ….शनिवार की प्रार्थना सभा में”पैरेंट्स टॉक”कार्यक्रम के तहत दिनांक 16 दिसंबर को झाबुआ से कक्षा एलकेजी की छात्रा लेरिशा खन्ना की माता श्रीमती माया खन्ना को आमंत्रित किया गया।
अतिथि का परिचय शिक्षिका पलक कोठारी ने दिया।
विद्यालय के डॉयरेक्टर डॉ लोकेश दवे ने तिलक लगाकर और हस्तनिर्मित गुलदस्ता देकर अतिथि का स्वागत किया।
माया जी ने विद्यालय के छात्रों से बातचीत की।बातचीत के दौरान उन्होंने छात्रों को समझाया कि हमें छोटी से छोटी बात अपने अभिभावक से शेयर करनी चाहिए।कभी कभी हम डर के कारण भी अपने अभिभावक से कुछ बात शेयर नही कर पाते हैं जिसका दुष्परिणाम बहुत बुरा हो सकता है। हमें निडर होकर सभी बात अपने अभिभावक को बतानी चाहिए।माया जी ने यह बात छात्रों को एक घटित घटना के माध्यम से बताया कि अगर हम कुछ बात अभिभावक से शेयर नही करते तो उसके कारण हम परेशानी में आ सकते हैं। अंत में माया जी ने विद्यालय के डायरेक्टर सर, प्रिंसिपल सर व शिक्षकों के द्वारा किए गए कार्य की सराहना की।
डॉ लोकेश दवे ने छात्रों को समझाया कि अगर आपके अभिभावक आपको कहीं जाने से मना करते हैं तो आपको वहां नही जाना चाहिए क्योंकि आपके अभिभावक अच्छी तरह से जानते हैं कि आपके लिए कौन सी जगह सुरक्षित है।इसलिए आप सभी को अपने अभिभावक की बात माननी चाहिए।
अतिथि का आभार शिक्षिका नेहा मेडा ने प्रकट किया।
अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल के “से नो टू प्लास्टिक” अभियान के तहत श्रीमती माया जी को कपड़े का बैग भेंट स्वरूप दिया।
इस कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक डॉ लोकेश दवे,प्राचार्य डॉ रितेश लिमये और विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।
