” द हिन्दी ” डेस्क….
झाबुआ रतलाम सांसद श्रीमती अनीता नगर सिंह चौहान के प्रस्ताव को मध्य प्रदेश सरकार के जल संसाधन विभाग ने मंजूरी देकर राशि स्वीकृत कर दी है जानकारी देते हुए सांसद श्रीमती चौहान ने बताया कि क्षेत्र वासियों के विकास के लिए केंद्र और प्रदेश भाजपा सरकार कृत संकल्पित हैँ….एक साँसद के रूप में मैं लगातार क्षेत्र की समस्याओं को दूर करने के लिए प्रयास कर रही हूँ संसदीय क्षेत्र में विभिन्न जगहों पर सिंचाई के रकबे को बढाने के लिए बैराज और नहर के लिए 41.94 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है इसके लिए मैं देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव और जल संसाधन मंत्री श्री तुलसी सिलावट जी का आभार व्यक्त करती हूँ….श्रीमती चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव जी के कुशल नेतृत्व में क्षेत्र में विकास नई ऊँचाईयो को छुएगा और आम लोगो के विकास के नए कार्य आगे भी क्षेत्र में दिखाई देंगे….