“द हिन्दी” डेस्क….
मेघनगर.समीपवर्ती पीपलखूंटा श्रीहनुमंत आश्रम में चल रही रामकथा के समय मे रविवार को परिवर्तन कर समय दोपहर 1 से शाम 5 बजे केँ स्थान पर सुबह 9 से 12 तक कर दिया गया हैँ…. रविवार को ही कथा का विश्राम पूर्णाहुति केँ साथ होगी….आठवें दिन राजा राम केँ अभिषेक का वर्णन करते हुए व्यासपीठ से धर्म प्रेमियों को संबोधित करते हुए आचार्य श्रीरामानुज जी ने कहा कि अयोध्या में दीपक प्रज्जवलित हो रहे हैँ….बंदनवार सजे है, राजा दशरथ ने अपने पुत्र भरत व शत्रुघ्न को ननिहाल भेज दिया है. कैकयी ने मंथरा से सवाल किया कि आज अयोध्या में किस कारण दीपक जगमग आ रहे हैं केकई के प्रश्नों का उत्तर देते हुए मंथरा ने कहा कि केकई जी तुम्हारे जीवन में अनिष्ट होने वाला है. राजा दशरथ 2 सप्ताह बीत जाने के बाद भी सभी देवताओं के मार्गों का अनुसरण करते हुए राज्य अभिषेक को लेकर किंग कर्तव्य मोड़ बैठे रहे . यह बात किसी अनहोनी की ओर इशारा करती है.जो कैकयी राजा दशरथ की अधिक प्रिय थी उसका बेटा राज्याभिषेक से कैसे वंचित रह सकता है. आचार्य रामानंद जी ने कहा कि जीवन में यदि सफलता का सोपान चाहते हो तो जीवन में संघर्ष करना ही होता है. भगवान राम के जीवन में भी सफलता के सोपान पर पहुँचने के लिएँ उन्हें कई बार अग्निपरीक्षा भी देनी पड़ी थी. किंतु वह अपने कर्तव्य पथ से कभी भी विचलित नहीं हुए. राजा राम के राज्याभिषेक से क्रोधित होकर मंथरा कोपभवन में बैठ गई. जिसे मनाने का प्रयास भी किया किंतु वह विफल रहा. अंत में केकई ने दो वर राजा दशरथ से मांगे जो उन्हें मजबूरन में देना पड़े. पहला वर यह था कि पुत्र भरत को राज्याभिषेक व बड़े पुत्र राम को वनवास मिले. जिस त्रिया हठ के कारण राजा दशरथ को भी उस हठ के कारण झुकना पड़ा.पूज्य आचार्य श्री ने युवाओं से आह्वान करते हुए जीवन में चुनौतियों का सामना करते हुए लक्ष्य को साधने का आह्वान किया.धर्म सभा को महंत रामदास जी ने भी संबोधित किया व्यास पीठ पर मंदसौर के आचार्य दशरथ भाई ने भी स्वागत किया पादुका पूजन रामकथा के प्रमुख जजमान घनश्याम जी अग्रवाल व नाथूलाल अग्रवाल ने किया. महाआरती वरिष्ठ समाजसेवी श्री विधाराम जी शर्मा द्वारा की गयी. पीपल खूंटा आश्रम में चल रही रामकथा के आठवें दिन महंत श्री भागवत भगत दास जी चाणोद बालक दास जी मंडला महंत मधुसूदन जी महाराज महंत घनश्याम दास जी की मानसिक श्याम दास जी नरसिंह देवला मंत्र महेंद्र जी ब्रह्मचारी रतलाम राजू भाई सोनी सुशील शर्मा विजेंद्र शर्मा विद्या राम जी शर्मा परिवार उपस्थित थे.श्रीराम कथा में शनिवार के महा प्रसादी कमलेश श्रीवास्तव, प्रकाश नायक जगदीश जी राठौर झाबुआ की ओर से और रविवार की पूर्णाहुति की महाप्रसादी जनप्रिय समाजसेवी ब्रजेन्द्र चुन्नू शर्मा ,सुशील शर्मा विद्या राम जी शर्मा परिवार की ओर से की जाएगी आज़ की कथा का समय प्रातः 9:00 से 12:00 बजे तक उसके बाद पूर्णाहुति का आयोजन होगा…..
