“द हिन्दी” डेस्क….
झाबुआ. झाबुआ में श्रेष्ठ शिक्षा की ईमानदार नीव रखने ववाला अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल सकारात्मक रूप से चर्चा में बना हुआ हैँ….स्कूल की शिक्षिकाओं को स्टार टैग मिला. माय छोटा स्कूल नई दिल्ली द्वारा राष्ट्रीय सर पर आयोजित ट्रेनिंग प्रोग्राम में स्टार टीचर को यह “टैग” दिया गया.पिछले 5 दिनों से माय छोटा स्कूल,नई द्वारा टीचर्स ट्रेनिंग प्रोग्राम चल रहा था जिसमें देशभर के लगभग दो सो से ज्यादा टीचर्स ट्रेनिंग ले रहे थे.आठ मल्टीपल स्कील पर आधारित लर्निंग को किस बेहतर तरीके से बच्चों तक पहुँचाना है.उससे संबंधित विभिन्न पहलुओं को बारीकी से समझाया गया एवं विस्तृत ट्रेनिंग दी गई.आज शनिवार को टीचर का एसेसमेंट किया गया जिसमें संस्था की दो टीचर को “स्टार टीचर” का टैग दिया गया.अश्विनी एवं अर्चिता मैडम की इस उपलब्धि पर अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल स्टाफ औऱ डायरेक्टर डॉ चारुलता लोकेश दवेने शुभकामनाएं देकर इन शिक्षिकाओ केँ उज्जवल भविष्य की कामना की हैँ….
