” द हिन्दी ” डेस्क….
रतलाम. मध्यप्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर लगातार प्रशासन अलग-अलग स्तर पर निर्णय ले रहा है. इसी क्रम में पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के सभी स्टेशनों पर अब प्लेटफार्म टिकट पर पूर्ण रोक लगा दी गई है. यह रोक अगले आदेश तक जारी रहेगी.जानकारी देते हुए मंडल रेल प्रवक्ता ने बताया कि कोविड-19 के प्रसार को देखते हुए प्लेटफार्म पर भीड़ नियंत्रण के मद्देनजर रतलाम मंडल के सभी स्टेशन पर तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक प्लेटफॉर्म टिकिट की बिक्री पर रोक लगाई जा रही है.कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए स्टेशन प्लेटफार्म पर यात्री टिकट वालो को ही प्रवेश दिया जाएगा.यात्रियों से अनुरोध किया गया है कि यदि आवश्यक हो तो ही यात्रा करे तथा यात्रा के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करे मास्क पहने और बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें. यात्रा वाले शहरो मे कोरोना प्रोटोकाल पालन का सुनिश्चित करे….