” द हिन्दी ” डेस्क….
भोपाल.एमपी मे कोरोना के बढ़ते मामलो को लेकर सरकार लगातार तैयारिया करती दिखाई दे रही है. प्रदेश भर में व्यवस्थाओं को लेकर लगातार सीएम शिवराज सिंह भोपाल में अधिकारियो, मंत्रियों के साथ सामाजिक संगठनों से भी बात कर रहे है. इसी के चलते भोपाल मे कोविड मरीजों के इलाज के लिए अस्पतालों में उपलब्धता और खाली बेड की जानकारी के लिए कंट्रोल रूम के नंबर जारी कर दिए गए है. कोई भी व्यक्ति 24*7 इन नंबरों पर फोन करके अस्पतालों में खाली बेड और एडमिशन के लिए जानकारी प्राप्त कर सकता है . ये नम्बर नोट कर अधिक से अधिक शेयर करे / 0755 – 2704225/ 2704201
Photo credit – printrest