” द हिन्दी ” डेस्क….
झाबुआ. शिक्षा के साथ बच्चों के लिए कुछ बेहतर करने के उद्देश्य से झाबुआ में शुरू हुए अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल द्वारा 21 अप्रैल श्रीराम नवमी पर झाबुआ में फैंसी ड्रेस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है…..जानकारी देते हुए स्कूल की डायरेक्टर डॉ चारुलता लोकेश दवे ने जानकारी दी की कोरोना काल में लगातार शिक्षा के साथ बच्चों का मनोरंजन भी कठिन होता जा रहा है. ऐसे में अंकुरम इनइंटरनेशनल स्कूल ने श्रीराम नवमी 21 अप्रैल को फेन्सी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया है. भाग लेने के लिए बच्चे अपने माता-पिता की मदद से अलग अलग वेशभूषा में एक संक्षिप्त संदेश के साथ 786 945 9999 इस फोन नंबर पर वीडियो अपने नाम एवं अन्य विवरण के साथ व्हाट्सप कर सकते है….