” द हिन्दी ” डेस्क….
झाबुुुआ . रतलाम झाबुआ अलीराजपुर साँसद से भाजपा साँसद गुमान सिंह डामोर और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सूरज डामोर अपने दिल्ली प्रवास के दौरान भारत सरकार के पूर्व सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्रालय कैबिनेट मंत्री वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के नवनियुक्त महामहिम राज्यपाल श्री थावरचंद गहलोत से दिल्ली मे सौजन्य भेंट की….इस अवसर पर उन्होंने श्री गहलोत को महामहिम राज्यपाल बनने पर पुष्पगुच्छ देकर शुभकामनाएं दी…..उनकी सुपुत्री अनु डामोर ने महामहिम राज्यपाल से आशीर्वाद प्राप्त किया….