” द हिन्दी ” डेस्क….
मेघनगर. नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जनसंख्या स्थिरता माह का शुभारंभ किया गया. रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिलाओ के लिएँ नसबंदी शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में डॉक्टर प्रदीप भारती ने 8 सफल आपरेशन किये. जनसंख्या स्थिरता माह के शुभारंभ के लिए झाबुआ से डी एच ओ डॉक्टर पठान भी पहुँचे थे. जनसंख्या दिवस पर लगाए गए नसबंदी शिविर मे बीएमओ डॉ शैलेक्षी वर्मा , एमओ डॉ विनोद नायक, बीईई अभिषेक बिलवाल के साथ मेडिकल स्टाफ उपस्थित था. इस अवसर पर मेघनगर के बीएमओ डॉ शैलेक्षी वर्मा ने जानकारी दी कि मेघनगर विकासखण्ड के ग्रामीण अंचलों में जनसंख्या नियंत्रण के लिए आशा कार्यकर्ता और मेडिकल स्टाफ ग्रामीणों को प्रेरित करेँगे , वही महिला नसबंदी के लिए भी ग्रामीणों को जागरूक किया जाएगा . इस अवसर पर डॉक्टर वर्मा ने आम लोगो से अनुरोध किया कि लोग गर्भनिरोधक साधनों का उपयोग करें….