” द हिन्दी ” डेस्क….
झाबुआ.गत वर्ष कोविड-19 दौरान सफल ऑनलाइन् किड्स महोत्सव आयोजन के पश्चात अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल, झाबुआ 20 अप्रैल 2022 से 30 अप्रैल 2022 तक बच्चों के लिए फिजिकल किड्स महोत्सव 2 का आयोजन कर रहा हैं।* हम आर्ट एंड क्राफ़्ट की तरह कई दिलचस्प गतिविधियों का आयोजन करने जा रहे है – जिसमे
शिल्प, योग, नृत्य जैसी लोकप्रिय और अन्य मजेदार एवं शिक्षाप्रद गतिविधियाँ भी होंगी,जो निश्चित रूप से हमारे सभी बच्चों के लिए आनंददायक और लाभकारी साबित होंगी। इस प्रकार की गतिविधियाँ बच्चे के समग्र विकास में भी सहायक होंगी। ये गतिविधियाँ प्रतिभागियों के रोमांचक बचपन के अनुभव का भी हिस्सा होंगी। उम्मीद है कि ये गतिविधियाँ बच्चे को कुछ ऐसा बनाने या खोजने में मदद करेंगी जिसमें वे रुचि रखते हैं।
ध्यान देने योग्य बातें-
1. यह किड्स महोत्सव ‘अंकुरम विद्यालय’ के छात्रों के लिए मुफ्त होगा।*
2.अन्य छात्रों के लिए पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा।
3.इसकी *शुल्क 500 रुपए प्रति छात्र देय होगी।*
4.सभी प्रतिभागियों के लिए पंजीकरण अनिवार्य है।
5.गतिविधि के लिए आवश्यक सामग्री की व्यवस्था छात्रों को स्वयं करनी होगी।
6 समय, पता और सामग्री की सूची जल्द ही आप सभी के साथ साझा की जाएगी।
पंजीकरण के लिए निम्नलिखित विवरण भेजें-
बच्चे का नाम-
पिता का नाम-
माँ का नाम-
कक्षा-
वर्तमान स्कूल का नाम –
वर्तमान पता-
मोबाइल नंबर –
रजिस्ट्रेशन हेतु
7869459999 पर व्हाट्सएप करें* या *सिटी ऑफिस, बैंक ऑफ बड़ौदा के पास, राजवाड़ा, झाबुआ पर आकर रजिस्ट्रेशन कराएं
अंकुरम इंटरनेशनल स्कूल, झाबुआ