“द हिन्दी” डेस्क….
भारत.यदि आप Motorcycle के शौकीन है तो ये खबर आपके लिए किसी खुश खबरी से कम नही हैँ….अमेरिका की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी अब रॉयल इनफील्ड की बुलेट को टक्कर देने के लिए शानदार फीचर्स के साथ Harley Davidson की एंट्री लेवल बाइक लेकर आ रही हैँ…. इसकी चर्चा लंबे समय हो रही थी. बीते साल 2019 में कंपनी ने चीनी वाहन निर्माता Qianjiang के साथ साझेदारी की घोषणा की थी. इसके बाद से ही कंपनी की एंट्री लेवल बाइक्स के बारे में कयास लगाए जाने लगे थें.अब खबर आ रही है कि ये नई बाइक की तस्वीरे इंटरनेट पर लीक हो गई है.जिसे Roadster नाम दिया गया है.हालांकि इन दोनों कंपनियों ने अपने किसी प्रोजेक्ट के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की है. लेकिन बताया जा रहा है कि ये ही Harley Davidson की आने वाली नई 300cc सेग्मेंट की बाइक होगी. बता दें कि, Qianjiang मशहूर इटैलियन बाइक ब्रांड Benelli की पैरेंट कंपनी है. ऐसा माना जा रहा है कि आने वाली ये बाइक Benelli 302S पर ही बेस्ड होगी. इस बाइक को खास तौर पर एशियन मार्केट को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है.बाइक का लुक शानदार होगा ऐसा कहा जा सकता हैँ….