” द हिन्दी ” डेस्क….
झाबुआ. शुक्रवार को प्रभारी मंत्री के झाबुआ पहुँचने पर झाबुआ सर्किट हाउस में साँसद प्रतिनिधी राजेश काॅसवा ने उनका स्वागत किया. साँसद गुमान सिंह डामोर की उपस्थित में हुए स्कूल शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्री इंदर सिंह परमार के स्वागत कार्यक्रम में साँसद प्रतिनिधी राजेश काॅसवा, रायपुरिया मंडल अध्यक्ष शांतिलाल मुंणिया, जिला कोषाध्यक्ष महावीर भंडारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप कुमार पालरेचा एंव रायपुरिया मंडल के साथीगण उपस्थित थे….