” द हिन्दी ” डेस्क….
मेघनगर l मध्यप्रदेश केँ प्रसिद्ध तीर्थस्थल श्रीवनेश्वर मारुती नंदन हनुमान मंदिर पर आज अंन्नकुट महौत्सव मनाया जायेंगा l प्रदेश केँ वरिष्ठ समाजसेवी श्री सुरेशचंद्र पूरणमल जैन और मंदिर केँ महंत श्री मुकेशदास जी महाराज नेँ बताया की हर वर्ष की तरह इस बार भी फुटतालाब हनुमान मंदिर में आज अंन्नकुट कों लेकर विशेष आयोजन होंगें l मंदिर में स्थापित श्री भोलेनाथ, माँ पार्वती, विघ्नहर्ता श्रीगणेश, माँ सरस्वती, माँ महालक्ष्मी , माँ अम्बें , श्री साँवरिया सेठ और श्रीरामभक्त हनुमान जी की प्राचीन और मनोकामना पूर्ण करनें वाली प्रतिमाओं केँ साथ मंदिर का भी आकर्षक श्रृंगार किया जायेंगा l सुबह सें ही मंदिर में पूजा अर्चना का दौर प्रारंभ हों जायेंगा l रिंकू जैन और जैकी जैन नेँ जानकारी दी की ठीक 12 बजें मंदिर में महाआरती और उसकेँ बाद भंडारा होंगा l उल्लेखनीय हैं की श्रीवनेश्वर मारुती नंदन मंदिर पर प्रतिवर्ष आयोजित होनें वालें इस अंन्नकुट महोत्सव में नगर और ग्रामीण अंचलों सें बड़ी संख्या में लोग पूरी आस्थाओं और भक्तिभाव केँ साथ पहुँचतें हैं l इसकें अतिरिक्त प्रति शनिवार और मंगलवार कों भी मंदिर में हनुमान जी केँ दर्शन करनें वालों का ताँता लगता हैं l मंदिर समिति केँ सभी सदस्यों नेँ नगर , जिलें और प्रदेश केँ सभी धर्म प्रेमियों सें आयोजन में आकर भंडारे का लाभ लेंनें का विनम्र आग्रह किया हैं…..
